सुष्मिता सेन अपनी क्राइम ड्रामा सीरीज 'आर्या 3' को लेकर चर्चा में हैं। आज अभिनेत्री की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है। वहीं अब सीरीज के अलावा निजी जिंदगी को लेकर सुष्मिता सेन एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। ऐसा लग रहा है कि सुष्मिता सेन और उनके पूर्व बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल फिर से एक साथ आए हैं। दरअसल, बीते गुरुवार, दो नवंबर को मुंबई में 'आर्या 3' के प्रमोशन इवेंट में रोहमन अभिनेत्री सुष्मिता के साथ शामिल हुए। 2021 में अपने ब्रेकअप की घोषणा करने से पहले दोनों ने कुछ साल तक डेट किया था। हालांकि, दोनों दोस्त बने रहे और कई मौकों पर एक साथ स्पॉट भी किए गए।
अब सुष्मिता और रोहमन का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और लोगों का मानना है कि दोनों फिर एक साथ आ गए हैं। गुरुवार को जब सुष्मिता 'आर्या 3' का प्रमोशन कर रही थीं तो उनके साथ रोहमन शॉल भी थे। वीडियो में रोहमन सुष्मिता को लेकर काफी प्रोटेक्टिव नजर आ रहे हैं। वह न सिर्फ सुष्मिता के प्रमोशनल काम के दौरान उनके बगल में खड़े नजर आ रहे हैं, बल्कि वह उन्हें तैयार होने के लिए प्रेरित भी करते नजर आ रहे हैं।
इस साल की शुरुआत में जब सुष्मिता जयपुर में 'आर्या' के तीसरे सीजन की शूटिंग कर रही थीं, तब दिल का दौरा पड़ने के बाद से रोहमन उनके साथ हैं। वह सुष्मिता के परिवार और बेटियों रेनी और अलीसा के साथ भी घूमते हैं। इस बीच सुष्मिता ने कभी भी रोहमन के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की। 2021 में वे दोनों अलग हो गए और सुष्मिता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्रेकअप के बारे में जानकारी साझा की थी। उन्होंने लिखा था, ''हमने दोस्त के तौर पर शुरुआत की थी, हम दोस्त ही रहेंगे। रिश्ता बहुत पहले ही खत्म हो चुका था, प्यार अभी भी बना हुआ है।''
वहीं रोहमन ने हाल ही में एक साक्षात्कार में सुष्मिता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, ''हम साथ में अच्छे लगते हैं। कोई बात नहीं, हम लोगों के लिए नहीं जीते। आप अपना काम करें, लोग क्या कहना चाहते हैं, यह उन पर निर्भर है। आपको किसी को जवाब देने की जरूरत नहीं है। हम लोगों की हर बात पर टिप्पणी करते नहीं रह सकते। हम अपना जीवन जीते हैं, बस इतना ही।''
वहीं बात करें सुष्मिता सेन की वेब सीरीज के बारे में तो 'आर्या 3' आज, तीन नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। शुरुआती तौर पर सीरीज को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं, सुष्मिता के एक बार फिर एक्शन अवतार देख फैंस खुश हो गए हैं।