भोपाल । कटारा हिल्स थाना इलाके में गुरुवार रात तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में लिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
आमने-सामने हुई भिड़ंत
कटारा हिल्स थाना पुलिस के मुताबिक 37 वर्षीय संजू नाथ पुत्र प्रभुनाथ श्यामपुर दोराहा, जिला सीहोर का रहने वाला था। गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपने दोस्त सतीश नाथ के साथ बाइक से भोपाल से श्यामपुर की ओर जा रहा था। तभी 11 मील बायपास रोड पर उनकी बाइक को सामने से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में संजू नाथ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका साथी सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। संजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजकर सतीश को उपचार के लिए भर्ती कराया है। उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है।