जयपुर । प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए माइंस विभाग एक्शन मोड पर आ गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम व उद्योग श्रीमती वीनू गुप्ता ने बताया कि अक्टूबर माह में समूचे प्रदेश में 730 कार्यवाही करते हुए 750 वाहन-मशनरी जब्ती के साथ ही 5 करोड़ 63 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया जा चुका है। कार्यवाही में एसएमई जयपुर कार्यक्षेत्र में सर्वाधिक 173 कार्यवाही की गई है वहीं जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और कोटा जोन में प्रभावी कार्यवाही की गई है।
गौरतलब है कि चुनाव घोषणा के साथ ही मीडिया में खनन माफिया के सक्रिय होने के समाचारों को विभाग ने गंभीरता से लिया और एसीएस माइंस श्रीमती वीनू गुप्ता ने अवैध खनन गतिविधियों के प्रति गंभीरता दिखाते हुए फील्ड अधिकारियों को चाकचोबंद रहने और शिकंजा कसने के निर्देष दिए, वर्चुअली संवाद कायम कर अधिकारियों को माइंस विभाग की गंभीरता का स्पष्ट मैसेज दिया, वहीं निदेशक माइंस ताराचंद मीणा के स्वयं के स्तर पर प्रभावी मोनेटरिंग के सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगे हैं।एसीएस माइंस श्रीमती वीनू गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अवैध खनन, भण्डारण, परिवहन और ओवर लोडिंग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अक्टूबर माह में 81 एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है। अधिकारियों को फील्ड में सतर्क रहने और रात्रिकालीन गश्त को जारी रखने को कहा गया है।
खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय