भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार प्रसार का दौर जारी है। राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया पर भी सक्रिय नजर आ रही है। आईटी सेल प्रचार प्रसार के लिए वीडियो, स्लोगन बनाकर वोटरों से अपने अपने पक्षों में मतदान की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का रेस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एमपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एनीमेटेड वीडियो का इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस ने एक वीडिया जारी किया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ रेस लगाते दिखाते गया है। जिसमें कमलनाथ ने सबको पीछे कर दिया। 50 प्रतिशत कमीशन के मामले में बीजेपी नेताओं को घेरा गया है। कमलनाथ किसानों की कर्ज माफी कर भी आगे निकलते दिखाया गया है।
दिग्विजय ने खुद को बताया मोटी चमड़ी वाला राजनेता: राजनीति में टिकने वालों की बताई परिभाषा, ट्वीट कर लिखी ये बात वहीं नफरत की दुकान और डबल इंजन की सरकार में भाजपा को थमते और कमलनाथ को मोहब्बत की दुकान में अव्वल दिखाया गया। इस वीडियो में चार नेताओं की दौड़ जीतने के बाद कमलनाथ को जीतने का दावा किया गया है। यह वीडियो इंटरनेट पर भी जमकर वायरल हो रहा हैं।
कमलनाथ ने भाजपा नेताओं को रेस में पीछे किया
दरअसल, एमपी कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें दिखाया गया है कि,कमलनाथ ने भाजपा नेताओं को रेस में पीछे किया। इसके साथ ही 50% कमिशन के मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरे, कमलनाथ किसानों की कर्ज माफी कर आगे निकले। इस वीडियों में आगे कहा गया है कि, नफरत की दुकान और डबल इंजन की सरकार में भाजपा थमी, मोहब्बत की दुकान में अव्वल आए कमलनाथ।