परीक्षा से पहले बाइक लेकर निकले थे केंद्रीय विद्यालय के छात्र; अज्ञात वाहन की टक्कर से शौचालय की दीवार से टकराए, मौके पर ही दोनों की मौत

आज दोनों छात्रों का आखिरी पेपर था। लेकिन बाइक चलाने के शौक ने जान ले ली।

परीक्षा से पहले बाइक की टेस्ट ड्राइव लेने निकले 2 छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। घटना के समय बाइक की स्पीड काफी तेज थी। इसी दौरान पीछे से एक वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ी और सार्वजनिक शौचालय से जा टकराई। दोनों दीवार से टकराए। सिर में चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई है। दोनों अपने-अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। वे KV-1 (केंद्रीय विद्यालय ) में क्लास 9वीं के छात्र थे। घटना ग्वालियर के थाटीपुर होटल रमाया के पास सोमवार सुबह की है।

थाटीपुर थाना क्षेत्र के न्यू जीवाजी नगर निवासी दिव्यांशु सोलंकी पुत्र राकेश सिंह सोलंकी (17) KV में 9वीं कक्षा का छात्र था। आज उसका आखिरी पेपर था। यहां पर उसका मित्र आशीर्वाद राजपूत पुत्र ओमप्रकाश राजपूत (17) मिला। आशीर्वाद अपने पिता की बाइक से स्कूल आया था। स्कूल में एंट्री में 20 मिनट का समय बचा था। इसलिए वे बाइक चलाने के लिए निकल गए। अभी वह रमाया होटल के पास पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ते हुए सार्वजनिक शौचालय से जा टकराई। दीवार से दोनों के सिर टकराने से मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाटीपुर थाना पुलिस के साथ ही DSP नरेश अन्नोटिया मौके पर पहुंचे। छात्रों के शवों को डायल 100 से अस्पताल के लिए रवाना किया।

माता-पिता बदहवास

हादसे का पता चलते ही माता-पिता व अन्य भी मौके पर पहुंच गए। अपने बेटों को मृत देखकर बदहवास हो गए। अस्पताल जो भी कर्मचारी आता वे उसके पैरों में गिरकर अपने बच्चों का उपचार करने के लिए कहते रहे। इस दौरान उनके साथ आए लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।

दिव्यांशु को बाइक चलाने का था शौक

बताया गया है कि दोनों ही छात्रों को बाइक चलाने का शौक था,। आज भी वे सुबह आठ बजे स्कूल पहुंच गए थे, लेकिन स्कूल में एंट्री सुबह 8:20 पर थी तो दोनों बाइक की राइडिंग के लिए निकल गए। रमाया होटल के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और दोनों की मौके पर मौत हो गई।