वाराणसी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन बुधवार को भाजपा पदाधिकारियों व नेताओं से विकास पर चर्चा की। सर्किट हाउस में सुबह से ही उन्होंने लोगों का हालचाल जाना। इसके बाद सुबह नौ बजे वह लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर से रवाना हो गए। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने भी सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इसके पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और विकास कार्यों व कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक भी की थी। उन्होंने देव दीपावली को भव्य व दिव्य बनाने का निर्देश दिया था। योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे के दूसरे दिन सुबह मंत्रियों, भाजपा विधायकों और पदाधिकारियों से मुलाकात की। सोनभद्र एक कार्यक्रम में शामिल होने आये कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने भी सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इसके अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री और शहर उत्तरी के विधायक रविंद्र जायसवाल, पिंडरा के विधायक अवधेश सिंह, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुशील सिंह, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा आदि ने भी मुलाकात की।
मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी में भाजपा पदाधिकारियों से की विकास पर चर्चा
आपके विचार
पाठको की राय