फ्लोरिडा । दिवाली के पहले युवा उत्सव की मेजबानी जश्न प्रोडक्शंस ने की थी। इस दौरान, डिज्नी स्प्रिंग्स और डिज्नी के एनिमल किंगडम थीम पार्क में नाच गाना हुआ। यहां देशभर के 400 से अधिक डांसरों ने भाग लिया। दिवाली हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख त्यौहारों में से एक है। दिवाली के मौके पर हर जगह दीपों की जगमगाहट दिखाती है। वैसे हर त्यौहार खुशियों और उत्साह का होता है, लेकिन दिवाली में यह उत्साह कई गुना बढ़ जाता है। दिवाली को भारत ही नहीं बल्कि और भी देशों में धूमधाम से मनाया जाता है। हालांकि, इस साल पहली बार इस त्यौहार को फ्लोरिडा के वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिसॉर्ट में भी मनाया गया।
इस दौरान सैकड़ों नर्तकों (डांसर) ने भारत की संस्कृति और विरासत की झलक दिखाई। जश्न प्रोडक्शंस की संस्थापक जेनी बेरी ने बताया कि तीन दिवसीय डांस फेस्ट में उत्तरी अमेरिका के डांसरों ने भी भाग लिया था। बेरी ने कहा, ‘वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिजॉर्ट में पहली बार दिवाली मनाना बहुत आनंनदायक रहा। हमने दक्षिण एशियाई डांसरों के साथ इस महत्वपूर्ण त्यौहार की खुशी और उत्साह साझा किया। पृथ्वी पर सबसे जादुई जगह में दिवाली का जश्न मनाना वास्तव में एक सपना सच होने जैसा था।’
26-28 अक्तूबर तक चलने वाले फेस्टिवल की शुरुआत डिज्नी स्प्रिंग्स में एक आधिकारिक परेड के साथ हुई, जहां लोगों ने अपना तैयार किया गया नाच दिखाया। डिज्नी के एनिमल किंगडम थीम पार्क में आयोजित डांस फेस्ट में 17 डांस स्कूल और गुजरात, पंजाब, आंध्र प्रदेश सहित भारत के विभिन्न क्षेत्रों के प्रदर्शन शामिल थे। जानकारी के मुताबिक, यह फेस्ट अपनी तरह का पहला उत्सव था, जिसने बच्चों को विश्व प्रसिद्ध मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया। इस दौरान एक हजार से अधिक अतिथियों ने दीपावली कार्यक्रम के दौरान भारतीय संगीत और वेशभूषा का लुत्फ उठाया।
वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिसॉर्ट में पहली बार मनाया गया दीवाली का जश्न
आपके विचार
पाठको की राय