देवरिया । देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में चार वर्षीया बच्ची से बलात्कार के आरोप में पुलिस ने 14 साल के आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की शाम पीडिता बकरियां चरा रही थी, तभी गांव का ही एक लड़का उससे दुष्कर्म कर भाग गया। बेटी की खराब हालत देखकर परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीबाजार ले गए, जहां से उसे देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही के बाद उसे किशोर सुधार गृह भेज दिया।
बलात्कार आरोपी किशोर को सुधार गृह भेजा
आपके विचार
पाठको की राय