मुंबई । ‘फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट (एफएसडीएल) की अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा है कि कोरोना महामारी के इस दौर में इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन से उन्हें खुशी हुई है। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का संचालन कर रही एफएसडीएल की अध्यक्ष नीता अंबानी ने अपने एक संदेश में कहा, ‘‘ सातवां सत्र खेल की असली ताकत और फुटबॉल के गौरव के सम्मान की तरह है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वैश्विक महामारी के कारण भय और अनिश्चितता जैसी बाधाओं के बाद भी आईएसएल का यह सत्र हमारे जीवन में खुशी और उमंग लेकर आया है।’’
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की इस सदस्य ने कहा, ‘‘ मुझे इस बात पर गर्व है कि हम ऐसे समय में भारत में आयोजित होने वाले पहले, सबसे लंबे और सबसे सफल खेल आयोजन है।’’ उन्होंने कहा , ‘‘लगभग छह महीने तक चले लीग के दौरान फुटबॉल खिलाड़ियों, सहायक सदस्यों, क्लब और लीग प्रबंधन से जुड़े लोगों के अलावा प्रसारण टीमों के सदस्य सहित लगभग 1600 लोगों का एक सख्त बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) में रखा गया था। इस दौरान लीग ने लगभग 70,000 आरटी-पीसीआर जांच भी की हैं।’’
आईएसएल के सफल आयोजन से उत्साहित हैं एफएसडीएल अध्यक्ष नीता अंबानी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय