कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को उम्‍मीदवारों की तीसरी लिस्‍ट जारी कर दी है। बंगाल की सत्‍ता को लेकर बीजेपी इस कदर गंभीर है कि उसने अपने सांसदों को भी विधानसभा चुनाव में उतार दिया है।   
  उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेगे। सुप्रियो के अलावा कुछ 4 सांसदों को इस चुनावी जंग में उतारा गया है। कुछ दिन पहले बीजेपी जॉइन करने वाले बंगाली फिल्‍म इंडस्‍ट्री के मशहूर अभिनेता यशदास गुप्‍ता को चंडीतला सीट से प्रत्‍याशी बनाया गया है। सांसद लॉकट चटर्जी को चुरचुरा से टिकट दिया गया है। इसी तरह राजीव बनर्जी डोमजुर से, अलीपुरद्वार से अर्थशास्त्री अशोक लहरी, सोनारपुर दक्षिण से अंजना बासु और बेहाला ईस्‍ट से पायल सरकार को टिकट मिला है।