25 नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी लगाई जा रही है। नाकाबंदी के दौरान अवैध कैश, अवैध शराब, अवैध हथियार, मादक पदार्थ, वांछित अपराधी एवं बदमाशों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
इसी कड़ी में जिले की सीमा के अंदर प्रवेश करने वाले वाहनों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। आमद रफत पर पुलिस द्वारा पैनी निगरानी रखी जा रही है। सीओ बाबूलाल मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में एवं एडिशनल एसपी ओमप्रकाश मीणा के सुपरविजन में संगीन पहरा लगाया जा रहा है। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की है। नाकाबंदी अभियान के दौरान पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही है।
बदमाश किस्म के लोगों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासन प्रतिवद्ध है। असामाजिक तत्व एवं बदमाश किस्म के लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। नाकाबंदी के दौरान थाना प्रभारी हरभान समेत तमाम पुलिस बल तैनात रहा।