चैट शो कॉफी विद करण फिलहाल अपने ओपनिंग एपीसोड के गेस्ट्स को लेकर सभी की धड़कने तेज कर रहा है! ये इंडस्ट्री के पावर कपल और फैन्स के चाहने वाले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हैं। देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स होने के नाते, स्क्रीन पर एक साथ ब्लॉकबस्टर देने के बाद अब यह जोड़ी पहली बार टेलीविजन स्क्रीन पर करण जौहर के टॉक शो के आंठवे सीजन में एक साथ दिखाई दीं है। इस दौरान ऑल ब्लैक अटायर में रणवीर-दीपिका बहुत शानदार लग रहे थे और लोगों के लिए मेजर कपल गोल्स भी सेट कर रहे थे। इस पूरे एपीसोड का सबसे अच्छा हिस्सा था कि वे कितने सच्चे थे और उन्होंने अपनी वास्तविकता को सबसे आगे कैसे रखा। शो पर उनकी बातचीत बेहद कैंडिड, वॉर्म और दिल छू लेने वाली थी कि यह आपको कई तरह के इमोशन्स का एहसास कराती है - हंसना, रोना, मुस्कुराना और भी बहुत कुछ । वहीं जब उनसे पूछा गया कि रणवीर को कैसे पता चला कि दीपिका ही वह इंसान हैं जिसकी उनको तलाश थी, तो उन्होंने कहा, छह महीने में, मुझे पता चल गया था कि वह वही हैं!
पहली बार दिखाई देंगे करण के शो में दीपिका-रणबीर
आपके विचार
पाठको की राय