नई दिल्ली । नवरात्रा की पूजा के बाद बाजारों में एक बार फिर से रौनक दिखाई देने लगी है। मौका करवा चौथ का है, जिसे लेकर महिलाओं में खासा उत्साह रहता है। इसकी तैयारियों में जुटी महिलाएं जहां साड़ी और श्रृंगार के सामानों की खरीदारी के साथ मेहंदी लगाने वाले के पास और ब्यूटी पार्लरों में भी पहुंच रही हैं। नतीजन मेहंदी और पार्लर पैकेजों की एडवांस बुकिंग चल रही है। इस बार क्या खास है करवाचौथ को लेकर सजे बाजारों में और किस चीज की बहुत मांग है? करवा चौथ 2023 की खरीदारी के लिए महिलाओं के साथ पुरुष भी काफी संख्या में बाजारों में पहुंच रहे हैं। जहां महिलाएं अपनी पसंदीदा साड़ी और श्रृंगार प्रसाधनों की खरीदारी के साथ मेहंदी लगाने वालों के पास और ब्यूटी पार्लरों में जा कर खुद को सजवा रही हैं, तो वहीं पुरुष भी अपनी पत्नियों को इस खास व्रत के दिन देने के लिए विशेष उपहारों की खरीदारी कर रहे हैं। इस बार बाजारों में महिलाओं के लिए कई नए डिजाईन के कड़ें और चूड़े बिक रहे हैं। इनमें नाम और फोओ वाले कड़े को लेकर महिलाओं के काफी क्रेज देखा जा रहा है। एक प्रसिद्ध चूड़ी दुकानदार ने बताया कि करवाचौथ के लिए भारी संख्या में महिलाएं खरीदारी करने पहुंच रही हैं। चूड़ी और कंगन की जबरदस्त सेल हो रही है। उन्होंने बताया कि इस बार बाजार में आये कई नए डिजाइन के कड़ें में कांच के कड़े खूब बिक रहे हैं। इससे पहले तक फाइबर या मैटेलिक कड़े ज्यादा बिकते थे और लोग कांच कम खरीदते थे। उन्होंने बताया कि कांच को सुहाग के लिए शुभ माना जाता है। ऐसे में इस बार कांच के अलग-अलग डिजाइन के कड़ों की अच्छी सेल हो रही है। वहीं, इस बार कस्टमाइज यानी फोटो प्रिंटेंड और नाम लिखे हुए कड़े भी काफी डिमांड में हैं। ये कड़े ज्यादातर नवविवाहित महिलाएं खरीद रही हैं। इसके अलावा, अगर किसी का 25वां करवाचौथ है, तो वे महिलाएं करवाचौथ की सिल्वर जुबली के लिए ऐसे कड़े खरीद रही हैं। इन कड़ों पर पति-पत्नी की फोटो लगी होती है। इसके अलावा, नाम वाले कड़ों की भी खूब मांग हो रही है।
दिल्ली में सजना के लिए सजने की तैयारी
आपके विचार
पाठको की राय