जयपुर । नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देश पर व उपायुक्त स्वास्थ्य नूर मोहम्मद के निर्देशन में स्वास्थ्य दस्ते ने जयपुर शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध कार्रवाई की। जिससे शहर में पॉलिथीन के निरंतर बढ़ते हुए उपयोग को कम किया जा सकें। आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया की हैरिटेज निगम के स्वास्थ्य दस्ते ने जयपुर शहर परकोटे में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए व्यापारियों से 41000 हजार रूपये कैरिंग चार्ज वसूल किया व मौके पर व्यापारियों से 13 किलो 200 ग्राम पॉलिथीन भी जब्त की गई। आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया की पॉलिथीन एक न नष्ट होने वाला हानिकारक पदार्थ है जिससे न केवल पर्यावरण प्रदूषित होता है बल्कि यह मानव स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है इसलिए इसका उपयोग करने से बचें व कपड़े व जूट के थैलों का उपयोग सर्वाधिक मात्रा में करें।