जयपुर । राजस्थान सरकार के पूर्व डीजीपी और देवली-उनियारा से विधायक हरीश मीणा कांग्रेस से एक बार फिर टिकट मिलने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस की गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खडग़े हमारे नेता है और हमारे यहां कोई गुटबाजी नहीं है, न ही टिकटों को लेकर कोई विरोध है. हम सब एक हैं. पार्टी में किसी भी तरह का कोई विरोध नहीं है, अगर कोई नाराज भी है तो सबको मना लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने देवली-उनियारा से ही टिकट मांगा था और मिल भी गया। कांग्रेस ने देवली-उनियारा से एक बार फिर हरीश मीणा पर दांव लगाया है. उनको बीजेपी के गुर्जर नेता विजय बैंसला के सामने चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में मतदाताओं के बीच किन मुद्दों पर हरीश मीणा प्रचार मंज उतरेंगे और सचिन पायलट के गुट के होने का फायदा क्या उन्हें मिल पाएगा, यह बड़ा सवाल है. देवली-उनियारा जाते समय मीडिया से बात करते हुए हरीश मीणा ने कहा कि वो पार्टी का धन्यवाद अदा करते हैं कि उन पर एक बार फिर पार्टी ने विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे, क्योंकि यहां मुकाबला दो पार्टियों का ही नहीं बल्कि दो विचारधाराओं का भी है. एक तरफ कांग्रेस की विचारधारा भाईचारे, प्रेम और शांति की है तो दूसरी तरफ बीजेपी की विचारधारा हिंसा, नफरत व टकराव की है। हरीश मीणा ने विजय बैंसला को चुनाव में उतारने और रमेश बिधुड़ी को जिला प्रभारी बनाने के सवाल पर कहा कि वे विरोधियों के बारे में क्या कहे, वो जैसे हैं, उनके क्रिया-कलापों को जनता सब समझती है मीणा ने कहा कि जाति और धर्म का राजनीति में कोई स्थान नहीं होना चाहिए. वहीं, सचिन पायलट और अशोक गहलोत की गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है, सब एक हैं. पार्टी के हर मंच पर एकजुट होकर हम सब चुनाव लडऩे जा रहे हैं।
कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं, बीजेपी नफरत की राजनीति करती है-हरीश मीणा
आपके विचार
पाठको की राय