भोपाल। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए भाजपा-कांग्रेस के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों मेंं बसपा सुप्रिमो मायावती और सांसद रामजी गौतम सहित 40 दिग्गज नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं। खास बात यह है कि भाजपा से आए पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह को भी बसपा ने अपना स्टार प्रचारक बनाया गया है।
बसपा ने जिन नेताओं को अपना स्टार प्रचारक बनाया है उनमें-बसपा प्रमुख मायावती, आनंद कुमार, रामजी गौतम, आकाश आनंद, रमाकांत पिप्पल, श्रीकांत, मुकेश अहिरवार, भीम राजभर, रमेश डाबर, जियालाल अहिरवार, सुनील बघेल, अच्छेलाल कुशवाह, रूस्तम सिंह, डीपी चौधरी, उमाकांत बंदेवार, विकास पटेल, सीएम बौद्ध, अनिल रवि, गंभीर सिंह नरवरिया, विद्याराम कौशल, दिलीप बौद्ध, सीएल वंशकार, ज्ञानेश्वर गजभिए, डीके सिरसवाल, सुरेंद्र शाक्य, अमीन लाला, रामजी सतनामी, कमलेश बोद्ध, राजकुमार सूर्यवंशी, माधव सिंह सिसोदिया, खुर्शीद अहमद, अरविंद बौद्ध, सर्वेेश सिकरवार, विनोद शर्मा, गिरजा प्रजापति, हेमंत धन्तेलिया, मदन प्रसाद गौड़ और जेपी दोहरे के नाम शामिल हैं।
विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची
आपके विचार
पाठको की राय