अहमदाबाद । इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 क्रिकेट मुकाबले में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम के केवल तीन बल्लेबाज ही इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना कर पाये। श्रेयस अय्यर ने ने जहां 67 रन बनाये। वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पंडया ने 19 और ऋषभ पंत ने 21 रन बनाए। ऋषभ पंत ने भले ही 21 रन ही बनाये पर अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने मैन ऑफ द मैच रहे रहस्यमयी तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर पर एक ऐसा रिवर्स स्वीप शॉट मारा जिसे देखकर दिग्गज क्रिकेटरों के साथ ही पूर्व क्रिकेटर भी हैरान रह गए। भारतीय पारी के चौथे ओवर में ऑर्चर की गेंद पर ऋषभ ने पांचवीं गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेला जो हवा में होते हुए छह रनों के लिये मैदान से बाहर पहुंच गया। वहीं ऑर्चर भी ऋषभ के इस अनोखे रिवर्स स्वीप शॉट को देखकर हैरत में पड़ गये। 
वहीं कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी ऋषभ के शॉट को देखकर काफी उत्साहित हो गये। इससे पहले टेस्ट सीरीज के दौरान भी ऋषभ ने इसी तरह से एक शॉट जेम्स एंडरसन की गेंद पर मारा था। अब एक बार फिर ऋषभ ने ऑर्चर पर ऐसा शॉट खेलकर दिखा दिया कि वह किसी भी गेंदबाज पर आक्रमण कर सकते हैं। युवराज ने ट्वीट किया औऱ लिखा,  'ये नई पीढ़ी है, जो बिल्कुल निडर है। रिवर्स या कौन सा शॉट, पता नहीं क्या कहूं इसको लेकिन एक तेज गेंदबाज को ऐसे मारने के लिए ऋषभ को सलाम है। ऐसे ही खेलते रहें।'
इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी ट्वीट कर इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के इस शॉट की तारीफ की और इसे महानत शॉट करार दिया। पीटरसन ने ट्वीट में लिखा, ‘ऋषभ ने क्रिकेट का अब तक का महानतम शॉट खेला। नई गेंद से गेंदबाजी कर कर रहे आर्चर की 90 माइल्स प्रति घंटा की रफ्तार वाली गेंद पर पर इस प्रकार रिवर्स स्वीप से छक्का। '