38 वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 7 से 10 नवंबर तक नेहरू स्टेडियम कोयंबटूर, तमिलनाडु में आयोजित किया जाएगा। जिसमें छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के द्वारा 20 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 33 सब-जूनियर खिलाड़ियों का चयन 38 वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के लिए किया गया है। जिसमें देश के लगभग सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से एथलेटिक्स खिलाड़ी शामिल होंगे। यह प्रतिस्पर्धा सब जूनियर (अंडर -14 एवं अंडर-16 ) व जूनियर (अंडर-18 एवं अंडर-20 ) आयु वर्ग में आयोजित होगा।
अंडर 14 आयु वर्ग में शुभम मुखर्जी 60 मीटर, हिडमा राम मांडवी 600 मीटर, अभिषेक कुमार हाई जंप, आदर्श अग्रवाल लांग जंप, जवीम धनवानी शाटपुट, अक्षत कुमार यादव जैवलिन थ्रो, सुष्मिता सिंह 60 मीटर, प्रियंका कुड़ियांम 600 मीटर, दीपिका कश्यप हाई जम्प, अक्षरा वेक लम्बी कूद, अवी पाटले शाटपुट, दिव्य कोमर्या ट्रिथलांन और अंडर 16 आयु वर्ग में राहुल कुमार 100 मीटर, धर्मवीर नेम 100 मीटर, धरमु कुमार 80 मीटर हर्डल्स, तेजस 80 मीटर हर्डल्स, एकलव्य लॉन्ग जंप, भूपेंद्र सिंह हैमर थ्रो, विजय कुमार यादव जैवलिन थ्रो।
श्याम दुबे 5000 मीटर आरडब्लू, सी.एच. दक्ष 5000 मीटर आरडब्लू, राघव वंशकार हेक्साथ्लोन, अंकित यादव 100 मीटर एवं 300 मीटर, कुमकुम खरे 300 मीटर, ईशा रानी सिंह 800 मीटर, नीलम यादव एवं शीतल कुशवाहा 2000 मीटर, मिताली विश्वास एवं संधिनी साहू शाट पुट, तानिया केवट 80 मीटर हर्डल्स, ध्रुवी साहू जैवलिन थ्रो, देविका यादव एवं युवानी 3000 मीटर रेस वाक आदि अपनी प्रतिभागिता प्रदर्शित करेंगे। इस टीम कि प्रशिक्षक जसविंदर सिंह भाटिया और रीता बिस्वास एवं प्रबंधक अंचल भगत और होमेश बघेल होगी।
चयनित खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक को अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्ले, सचिव नीलम नामदेव एक्का, संचालक श्वेता श्रीवास्तव सिंहा, आईजी अजय यादव, कलेक्टर अवनीश शरण, पुलिस अधिक्षक संतोष कुमार सिंह, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ जीएस बाम्बरा, एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष डा. जीएस पटनायक, डा. गौरव शुक्ला, महासचिव छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ अमरनाथ सिंह, आरके पिल्लई, सुरेश क्रिस्टोफर, रवि शंकर धनगर, पीजी कृष्णनन, डा अजय सिंह, डा बसंत अंचल, सुशील मिश्रा, डा. विवेक वाजपाई, डा अजय यादव, ए.एक्का, सौरभ राय, शैलेश वाजपाई, डा तार्निस गौतम, मुकेश घोरे, मोहन थापा, डा.शंकर यादव, रोहित वाजपाई, जगपाल सिंह धैलीवाल, डा सुनील गौरहा, सुदर्शन सिंह, अनिरुद्ध, कामता प्रसाद, मेजर सिंह, संदीप कुमार, दिनेश तांडी , अरुण कुमार पाल, सचिन मसीह, पपिंदर सिंह, नरेश, रणवीजय प्रताप सिंह, संजू डे, देवेंद्र राठौर, बलवीर सिंह, अनिल खोपरागड़े, पंकज तिवारी, रविद्र पटनायक, राजेश्वर राम भगत, रवि राजा, के.श्रीनु, आदित्य सिंह, प्रभा जैन, अशोक गुप्ता, पीआर भगत, एसके बघेल, एसएल यादव, एसके यादव, ऋषिदेव सिंह, वसीम, हरीस निशाद, अभिषेक सिंह, सुभाष कुमार, सुनील पटेल, दीपक साहू, विक्रम ने बधाई दी।