मऊ । जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या उसके सगे भतीजे द्वारा किए जाने का मामला प्रकाश में आया। मृतक बहती यादव की पुत्री अमृता यादव ने बताया कि सुबह उसके पिता ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने पहुंचे थे। जहां उनके पटीदारों द्वारा बलपूर्वक खेत जोतने से मना कर दिया गया। इस दौरान हाथापाई और मारपीट भी हुई। घर वापस लौटने के बाद बहती यादव की तबीयत खराब हो गई, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि फिलहाल मौके से पर मौजूद ट्रैक्टर चालक आठ लोगों से पूछताछ की जा रही है।
जमीनी विवाद में भतीजे ने कर दी चाचा की हत्या
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय