भोपाल । छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की जनसभा में शनिवार को छिंदवाडा जिले के कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए। शाह के समक्ष कांग्रेस के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम डेहरिया और कांग्रेस के आदिवासी प्रकोष्ठ के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय भारती के साथ दो हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। शाह ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर श्री डेहरिया और श्री भारती का स्वागत किया। छिंदवाडा जिले में कांग्रेस दो फाड हो गई है। कमलनाथ के विश्वसनीय माने जाने वाले कांग्रेस नेता सीताराम डेहरिया और विनय भारती ने 2 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ कमलनाथ का साथ छोड भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
शाह के समक्ष कांग्रेस के नेता भाजपा में हुए शामिल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय