जयपुर । दीपावली, छठ पूजा को देखते हुए रेलवे द्वारा ओखा- दिल्ली सराय रोहिल्ला ओखा सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इस संबंध में सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09523 ओखा- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट वोकली स्पेशल 31 अक्टूबर से 28 नवंबर तक (5 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार को ओखा से सुबह 10 बजे रवाना होकर बुधवार को अल सुबह 4 बजे जयपुर और 10-10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा सुपरफास्ट वीकली स्पेशल 1 से 29 नवंबर तक (5 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर 1:20 बजे रवाना होकर शाम 6:20 बजे जयपुर और गुरुवार की दोपहर 1:50 बजे ओखा पहुंचेंगी। बीच में यह ट्रेन द्वारका, राजकोट, महेसाना, आबूरोड, अजमेर, जयपुर, अलवर रेवाड़ी स्टेशन रूकेगी। इसके अलावा रेलवे द्वारा 1 नवंबर को चलाई जाने वाली उदयपुर- पानीपत-उदयपुर (09637/38) स्पेशल ट्रेन दोनों तरफ से 2 मिनट गैटोर जगतपुरा स्टेशन पर भी रुकेंगी।