भोपाल । प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। भाजपा ने कुछ जगहों पर राम मंदिर निर्माण के पोस्टर लगाए, तो कांग्रेस इसकी शिकायत लेकर निर्वाचन आयोग पहुंच गई। इससे भाजपा बिफर उठी है। शनिवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और उसे हिंदुत्व विरोधी, सनातन विरोधी करार देते हुए कहा कि यह उनकी बाबर भक्ति बोल रही है।
यही कांग्रेस का मूल चरित्र
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में वीडी शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीराम के खिलाफ, हिंदुत्व के खिलाफ, सनातन के खिलाफ कांग्रेस का मूल चरित्र मप्र के इस विधानसभा चुनाव में एक बार फिर सामने आया है। प्रभु श्रीराम, जो इस भारत ही नहीं दुनिया की आस्था के केंद्र हैं, उनके मंदिर के होर्डिंग लगे तो कांग्रेस निर्वाचन आयोग में जाकर आपत्ति जता रही है। राम मंदिर के होर्डिंग हटाने की मांग कर रही है। ये कांग्रेस का मूल चरित्र है कि उसने किस तरह से राम मंदिर पर आक्रमण करने का प्रयास किया है।