गाजियाबाद ।उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-5 के पार्क में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की शाखा लगाने वालों को धमकी भरे पर्चे मिले हैं। इन पर्चों में पार्क में शाखा न लगाए जाने की धमकी दी गई है। पर्चों में धमकी में यह भी लिखा गया है कि अगर पार्क में शाखा लगाना बंद नहीं किया गया तो उसका अंजाम अच्छा नहीं होगा। इंदिरापुरम के वसुंधरा शाखा प्रमुख ने इंदिरापुरम थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।बता दें कि वसुंधरा इलाके के सेक्टर-5 स्थित गीता धाम मंदिर के पीछे बने पार्क में प्रतिदिन सवेरे-सवेरे आरएसएस के लोग शाखा लगाते हैं। प्रत्येक दिन की तरह जब संघ के सदस्य गुरुवार को भी पार्क में शाखा लगाने पहुंचे तो पार्क में उन्हें कुछ पर्चे मिले। पार्क में मिले पर्चों पर धमकी भरे अंदाज में लिखा गया था कि, “इस पार्क में शाखा लगाना बंद कर दो, अगर स्वयंसेवकों ने शाखा लगाना बंद नहीं किया तो इसका अंजाम उन्हें भुगतना पड़ेगा।” पर्चे मिलने के बाद शाखा प्रमुख वाई पी सिंह ने इंदिरापुरम थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शाखा प्रमुख की शिकायत पर रिपोर्ट कर ली अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस पार्क के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक उन्हें कहीं से किसी प्रकार के ऐसे साक्ष्य नहीं मिले हैं, जिनसे किसी आरोपी की पहचान हो सके। पार्क में जो धमकी भरे पर्चे मिले हैं, उनकी संख्या छह बताई जा रही है। सभी पर्चों में शाखा को बंद करने के लिए कहा गया है। पर्चों में लिखा है कि अगर पार्क में शाखा बंद नहीं की जाती है तो शाखा लगाने वाले अंजाम भुगतने को तैयार रहें।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा लगाने वालों को धमकी भरे पर्चे
आपके विचार
पाठको की राय