बहराइच । जिले के महरथा गांव निवासी एक किशोरी के पिता ने रिश्तेदारी में शादी से इंकार कर दिया तो नाराज युवक ने चाकू से ताबड़ तोड़ वार कर दिया। जिससे किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम महरथा निवासी गुलशन (16) पुत्र हसीब से रिश्ते का आलम उर्फ हीरा खां एकतरफा प्यार करता था। वह गुलशन से शादी करना चाहता है। लेकिन लड़की के पिता शादी करने को तैयार नहीं हैं। मंगलवार शाम को किशोरी अपनी बहन के साथ खेत में थी। वहां खेत में आलम उर्फ हीरा खां पहुंचा। उसने छोटी बहन के सामने ही गुलशन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। चेहरे पर चाकू से वार के चलते उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद परिवार के लोगों ने मामले में थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर किशोरी की हालत गंभीर होने पर बुधवार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
शादी से इंकार करने पर युवक ने किशोरी पर चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, हालत गंभीर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय