पन्ना । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व सीएम कमल नाथ पर निशाना साधा। दरअसल, सीएम शिवराज कमल नाथ के उस बयान का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी चक्की बारीक पीसती है। सीएम शिवराज ने कहा कि ‘कांग्रेस में इस समय चक्कियां चल रही हैं। कमलनाथ कहते हैं कि मेरी चक्की बहुत बारीक पीसती है लेकिन इस बार दिग्विजय की चक्की ने कमलनाथ को ही पीस दिया। कमलनाथ, दिग्विजय और जयवर्धन के कुर्ते फाड़ने की बात करते थे लेकिन सभी कमलनाथ समर्थकों के टिकट कटवा कर अब दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ का कुर्ता फाड़ दिया। वहीं विपक्षी दलों के गठबंधन पर सीएम ने कहा कि ‘घमंडिया गठबंधन में केवल दरार ही नहीं पड़ी, बल्कि एक दिल के टुकड़े हजार हुए... कोई इधर गिरा, कोई उधर गिरा। I.N.D.I. गठबंधन बनने के पहले ही बिखर गया है।’ वहीं उन्होने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि राजा बहुत समझदार हैं। दिग्विजय जी बहुत समझदार हैं, उनको पता है कि वो हारने वाले हैं, इसलिए अभी से मशीन पर दोष मढ़ने लगे हैं।’
सीएम शिवराज बोले- दिग्विजय की चक्की ने कमल नाथ को ही पीस दिया
आपके विचार
पाठको की राय