भोपाल  ।  विधानसभा चुनाव मैदान में उतर चुके भोपाल जिले के भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी करोड़पति हैं। चल व अचल संपत्ति के अलावा प्रत्याशियों को बंदूक व रिवाल्वर पसंद है। इतना नहीं प्रत्याशियों ने सोने-चांदी, बैंकों में एफडी में भी निवेश किया है। बीमा पालिसी भी स्वयं व स्वजनों के नाम कराई हैं। शहर में गुरुवार को नामांकन जमा करने वाले प्रत्याशियों में मध्य विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ध्रुवनारायण सिंह 45 करोड़ रुपये से अधिक अचल संपत्ति के मालिक हैं, जबकि चल संपत्ति दो करोड़ एक लाख 65 हजार 824 रुपये हैं। वहीं, हुजूर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी के पास चल-अचल संपत्ति कुल 19 लाख रुपये है और उन पर 20 लाख रुपये की देनदारी है। वहीं मनोज शुक्ला, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, आरिफ मसूद सभी करोड़पति प्रत्याशी हैं। यह ब्यौरा प्रत्याशियों ने अपने शपथ पत्र में दिया है। वहीं नरेला प्रत्याशी विश्वास सारंग के पास रिवाल्वर और मध्य प्रत्याशी आरिफ मसूद के पास पिस्टल और बंदूक भी हैं।

मध्य विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों का ब्यौरा

भाजपा के ध्रुवनारायण सिंह के पास कुल चल संपत्ति दो करोड़ एक लाख 65 हजार 824 रुपये है, जबकि अचल संपत्ति 45 करोड़ 11 लाख नौ हजार 223 रुपये की है। वहीं आरिफ मसूद के पास कुल चल संपत्ति एक करोड़ 68 लाख 43 हजार 153 रुपये है। जबकि अचल संपत्ति 80 लाख 12 हजार 133 रुपये की है। मसूद के पास पिस्टल है जिसकी कीमत एक लाख 20 हजार रुपये है ,जबकि एक 12 बोर डबल बैरल बंदूक है जिसकी कीमत 16 हजार 500 रुपये है।

मनोज शुक्ला पर 10 करोड़ रुपये की देनदारी

नरेला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला के पास कुल चल संपत्ति 33 लाख 92 हजार 401 रुपये है। वहीं, अचल संपत्ति कुल नौ करोड़ नौ लाख 25 हजार 357 रुपये है। मनोज शुक्ला की कुल देनदारी लगभग 10 करोड़ रुपये की है। वहीं दक्षिण -पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा के पास कुल चल संपत्ति 33 लाख तीन हजार रुपये की है। वहीं, अचल संपत्ति कुल एक करोड़ 82 लाख 25 हजार रुपये के लगभग है।

नरेला विधायक प्रत्याशी भाजपा विश्वास सारंग

स्वयं की आय -65,36758
पत्नी की आय - 5,08152
आपराधिक प्रकरण - नहीं है
नकद रुपये - स्वयं 55,000
पत्नी के पास -120000
बैंक जमा स्वयं के - 1,1210331
पत्नी के खाते में जमा -13,17832
संपत्ति-चल
स्वयं - 22914194
पत्नी- 4158174
संपत्ति-अचल
स्वयं - 13,3526000
पत्नी- 2, 6800000
वाहन- लागू नहीं
गहने- 110 ग्राम सोना,कीमत 623700
पत्नी- 395 ग्राम सोना, कीमत 2239650
शस्त्र-रिवाल्वर
उम्र- 51
बीमा- 351932
बांड- 156240
पांच साल में बढ़ी संपत्ति- 82528300
-----------------
गोविंदपुरा भाजपा विधायक प्रत्याशी कृष्णा गौर

कुल आय - स्वयं की - 22,91,060
आपराधिक प्रकरण- नहीं है
हाथ में नकदी - 41600
बैंक में जमा रुपये - 12083433
संपत्ति-चल
स्वयं - 28939815
संपत्ति-अचल
स्वयं- 72261550
वाहन- होंडा सिटी, एमी हेक्टर प्लस
गहने- 1136 ग्राम सोना, 6333200
शस्त्र-लागू नहीं
उम्र- 55
बीमा- 3281088
बांड- लागू नहीं
पांच साल में बढ़ी संपत्ति-22,52,2078
-------------------
भोपाल उत्तर कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ अकील

कुल आय स्वयं- 473850
पत्नी की- लागू नहीं
अापराधिक प्रकरण- कोई नहीं
हाथ में नकद -20000
पत्नी- 105000
बैंक खाते में जमा - 2729247
पत्नी-24973
संपत्ति-चल
स्वयं- 3464247
पत्नी- 949973
संपत्ति-अचल
स्वयं- 9595000
वाहन- महिंद्रा जीप, मैसी ट्रैक्टर, होंडा सीवीआर, मारुति अर्टिगा आदि।
आभूषण-
पत्नी के पास- 200 ग्राम सोना, सिल्वर, 8 लाख 20 हजार।
शस्त्र- कोई नहीं
उम्र- 33 साल।
बीमा- नहीं
बांड- नहीं
पांच साल में बढ़ी संपत्ति-लागू नहीं
------------
गोविंदपुरा कांग्रेस विधायक प्रत्याशी रविंद्र साहू झूमरवाला

कुल आय स्वयं- 3623151
पत्नी की - 3733449
आपराधिक प्रकरण- धारा 144 का प्रकरण, भोपाल कोर्ट में।
हाथ में नकदी- 95000
पत्नी- 140000
बैंक खाते में जमा राशि- 246233
पत्नी-235829
संपत्ति-चल
स्वयं- 843604
पत्नी- 1490373
संपत्ति-अचल
स्वयं- 800000
पत्नी- 30000000
वाहन- लागू नहीं
गहने- 225 ग्राम, गिफ्ट में मिले।
पत्नी- 493 ग्राम, 222810
शस्त्र- लागू नहीं
उम्र- 47
बीमा- 513361
बांड- लागू नहीं
पांच साल में बढ़ी संपत्ति- लागू नहीं
--------------------------
हुजूर से भाजपा विधायक प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा

कुल आय स्वयं की -1610200
पत्नी की - 99230
आपराधिक प्रकरण - बैरागढ़ में एक मामला कोर्ट में नहीं पहुंचा। 188 का केस।
हाथ में नकदी -
खुद- 107752
पत्नी- 275192
बैंक खाते में जमा स्वयं- 4254212
पत्नी-3973505
संपत्ति-चल
स्वयं- 17615490
पत्नी- 7827823
संपत्ति-अचल
स्वयं- 10718000
पत्नी-47438000
वाहन- दो स्कार्पियो वाहन
गहने- 25 ग्राम, कीमत एक लाख 20 हजार रुपए, पत्नी के पास 378 ग्राम-1816800
शस्त्र- लागू नहीं
उम्र- 53
बीमा- 2283086
बांड- लागू नहीं
पांच साल में बढ़ी संपत्ति- बहुत ज्यादा नहीं बढ़ी, पत्नी की तीन करोड़ 45 लाख की वृद्धि ।
---------
हुजूर से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी

कुल आय स्वयं की - 365050
पत्नी की - 374110
आपराधिक प्रकरण- नहीं
हाथ में नकद- 195000
पत्नी- 90000
बैंक में जमा - 305176
पत्नी-1128070
संपत्ति-चल
स्वयं- 305176
पत्नी- लागू नहीं
संपत्ति-अचल
स्व्यं- 2032000
पत्नी- लागू नहीं।
वाहन- खुद पर नहीं, पत्नी पर एक्टिवा
गहने- खुद पर नहीं, पत्नी पर 150 ग्राम-927000
शस्त्र- नहीं
उम्र-59
बीमा- एक लाख रुपये
बांड- नहीं
पांच साल में बढ़ी संपत्ति- बहुत ज्यादा नहीं।