गुना । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि किसको उम्मीद थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, जिन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा, मंत्री बने और कई पदों पर रहे, वे भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले जाएंगे। अरे, योद्धा तो वो होता है, जो अपने विचारों और आदर्शों से समझौता नहीं करता, बल्कि हारने के बाद अगली लड़ाई के लिए निकल पड़ता है लेकिन आप जिससे हारे, उसी की शरण में चले गए। ऐसे लोगों को योद्धा नहीं कायर कहते हैं। दिग्विजय सिंह गुरुवार को जिले के कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल कराने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल को भी याद किया।
यह कैसी ईमानदारी
दिग्विजय सिंह ने पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि एक पंचायत मंत्री गुना का बना था, जो कहते हैं कि पैसे दे जाओ और आदेश ले जाओ। अभी मैंने उनका रथ देखा, जिसमें लिखा था ईमानदार। ये कैसी ईमानदारी कि पैसा देकर आदेश पाओ। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बदलाव की हवा चल रही है। क्योंकि, लोग भाजपा से ऊब गए हैं, जो परिवर्तन चाहते हैं। दिग्विजय ने कहा कि चार हजार लोगों ने इस चुनाव में उम्मीदवारी की थी, लेकिन चुनना 230 को था। स्वाभाविक है कि सभी को टिकट नहीं मिल सकता, लेकिन सर्वे के आधार पर जिले के चारों उम्मीदवार आपके सामने हैं।