अशोकनगर । महाअष्टमी पर कन्याओं को रुपये देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने बुधवार को अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी व निर्वतमान विधायक जजपाल सिंह जज्जी के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने जज्जी के भाई शीतल सिंह और भाजपा कार्यकर्ता प्रताप भानु सिंह यादव पप्पू रातीखेड़ा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था। इधर मामला कन्या पूजन और सनातन संस्कृति से जुड़ने के बाद बैकफुट पर आते हुए कांग्रेस प्रत्याशी हरिबाबू राय ने वीडियो जारी करते हुए इस तरह की शिकायत खुद के द्वारा न करने की बात कही, जबकि उनके इस वीडियो को झुठलाते हुए रिटर्निंग आफिसर ने बताया कि उक्त शिकायत हरिबाबू राय के आफिस से हुई है। इधर, जज्जी का शाढ़ौरा में कन्या पूजन के दौरान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि सैकड़ों एफआइआर उन पर हो जाएं, लेकिन वे भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए लगातार कन्या पूजन करते रहेंगे।
महिलाओं को बांटे 500 के नोट बता रहे कन्या पूजन
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रीतेश जैन ने कहा कि वीडियो में भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थक 500-500 रुपये के नोट महिलाओं को बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। जो सीधे तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि कन्या पूजन दो से 13 वर्ष की बच्चियों का किया जाता है, लेकिन यहां महिलाओं मे रुपये बांटे जा रहे थे।