भोपाल : आजादी की 75वीं वर्षगाँठ को समर्पित 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत आज संविधान निर्माता बाबा साहेब बी.आर. अम्बेडकर की जन्म-स्थली अम्बेडकर नगर (महू) में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर तथा जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता पाटीदार सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।