मेरठ । मेरठ जिले के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज एक मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों द्वारा मरीज के परिजनों से मारपीट की खबर है। पीड़ित की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज के 5 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों और अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार देर रात मेरठ के कमालपुर गांव निवासी दीपक इलाज के लिए अपने दुर्घटनाग्रस्त 5 वर्षीय पुत्र को लेकर मेडिकल कॉलेज में पहुंचे थे। चारे की मशीन से दाएं हाथ का अंगूठा कट गया पीडित बच्चे का जब डॉक्टरों ने इलाज शुरू नहीं किया तो दु:खी परिजन स्वयं इलाज शुरू करने लगे तो बच्चा चीखने लगा। इस दौरान परिजनों की जूनियर डॉक्टरों से बहस हो गई। जिससे डॉक्टरों ने मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज के 5 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों और अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर उनकी पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डॉक्टरों ने की परिजनों से मारपीट, 5 के खिलाफ मामला दर्ज
आपके विचार
पाठको की राय