पलेरा । विकासखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शासकीय माध्यमिक शाला बखतपुरा में एक बच्चे का विद्यालय का टॉयलेट साफ करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद यहां पदस्थ शिक्षकों को लेकर भी अभिभावकों में आक्रोश देखा गया। बताया जाता है कि शासकीय माध्यमिक शाला बखतपुरा में अध्ययनरत बच्चों से स्कूल के गंदे टायलेट को लंच के समय शिक्षकों द्वारा साफ कराया जाता है और इसी तरह स्कूल में टॉयलेट को साफ करते हुए किसी व्यक्ति के द्वारा बच्चे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की बात कह रहे हैं। गौरतलब है कि क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में अभी तक अध्ययनरत बच्चों से शिक्षकों द्वारा स्कूलों में झाडू लगवाना एवं मध्यान्ह भोजन की थाली को साफ करवाना आम बात हो गया था, लेकिन अब विद्यालयों में बच्चों से टॉयलेट साफ करवाना कहां तक उचित है। इसका जवाब अधिकारियों के पास नहीं है। इसको लेकर कई अभिभावकों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। अब देखना है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी बच्चों से टॉयलेट साफ करवाने वाले शिक्षकों पर क्या कार्रवाई करते हैं।
इन्होने कहा
मामला हमारे संज्ञान में आया है, अभी स्कूलों में अवकाश था, स्कूल खुलने के बाद हम इसकी जांच करवाएंगे।
भानुप्रकाश श्रीवास्तव, बीआरसीसी पलेरा