बेंगलुरु । अनुभवी क्रिकेटर एंजेलो मैथ्यूज की श्रीलंकाई टीम में वापसी हुई है। उन्हें चोटिल तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की जगह शामिल किया गया। पथिराना को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोट लग गयी थी जिससे बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गये।कंधे में चोट के कारण पथिराना ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ मैचों को भी नहीं खेल पाये थे। 36 साल के मैथ्यूज अब अपना चौथा विश्व कप खेलेंगे। उन्होंने अपने लंबे करियर के दौरान श्रीलंका के लिए 221 मैचों में तीन शतक और 40 अर्धशतक के साथ ही 5865 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 120 विकेट भी लिए। पथिराना श्रीलंका के दूसरे खिलाड़ी जो विश्व कप के दौरान चोटिल हुए हैं। इससे पहले कप्तान दासून शनाका भी चोटिल होने के कारण स्वदेश वापस लौट गये थे। विश्वकप में अब तक श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा है।
मैथ्यूज श्रीलंका टीम में शामिल
आपके विचार
पाठको की राय