लुसाने । ऑस्ट्रेलिया की महिला टेनिस स्टार सिमोना हालेप ने उसके ऊपर लगाये ये चार साल के प्रतिबंध के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की है। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी हालेप पर ये प्रतिबंध डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के कारण अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी (आईटीआईए) ने सितंबर माह में लगाये थे।
खेल पंचाट ने कहा कि उसने हालेप की अपील पंजीकृत कर ली है। आईटीआईए ने 2022 अमेरिकी ओपन के दौरान डोप परीक्षण में असफल रहने और खिलाड़ी जैविक पासपोर्ट में अनियमितताओं के बाद कहा था कि हालेप ने डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन किया है। जिसके लिए उनपर ये प्रतिबंध लगाया जा रहा है।
हालेप प्रतिबंध के खिलाफ खेल पंचाट पहुंचीं
आपके विचार
पाठको की राय