जियो स्टूडियोज और आनंद एल राय ने मराठी फिल्म झिम्मा की सफलता के बाद अपनी बहुप्रतीक्षित सीक्वल झिम्मा 2 की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। यह फिल्म 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सीक्वल के लिए एक बार फिर से निर्देशक की जिम्मेदारी हेमंत ढोमे ने संभाली है और फिल्म में मूल कलाकार निर्मिति सावंत, क्षिति जोग, सुहास जोशी, सुचित्रा बांदेकर, सायली संजीव और सिद्धार्थ चांदेकर को फिरसे एकबार एकसाथ देखने को मिलेगा। दिलचस्प बात यह है कि इस कलाकारों की सूचि मैं और दो प्रसिद्ध अभिनेत्रियां भी शामिल है , जिसका खुलासा जल्द ही होगा!एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव और सुपरहिट फिल्म और दिग्गज कलाकरों का रियूनियन देखने के लिए तैयार हो जाइए जिसका हम सभी इंतजार कर रहे थे!
बहुप्रतीक्षित सीक्वल झिम्मा 2 की रिलीज डेट की घोषणा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय