ब्रांडेड कपड़े, जूते और लग्जरी लाइफ जीने के लिए करते थे लूट, 55 लोगों को दिखाई फुटेज तब हुई पहचान
पकड़े गए लुटेरों से 8 दिन पहले व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का माल बरामद हो गया है।
8 दिन पहले हाइवे पर ऑटो मोबाइल कारोबारी से कैश लूट का खुलासा, 5 वारदातें कुबूलीं
80 हजार रुपए नकद और कट्टा बाइक मिले, 10 सदस्यों का है गैंग, 5 फरार
आठ दिन पहले झांसी रोड हाइवे पर बस में सवार ऑटो मोबाइल व्यापारी से नकदी से भरा बैग लूटने वालों को पुलिस ने पकड़ लिया है। 5 लुटेरे पुलिस के हाथ लगे हैं। इनके पास से 80 हजार रुपए, मोबाइल, बाइक व कट्टा मिले हैं।
सभी आरोपियों की उम्र 22 से 25 साल के बीच है। आरोपी ब्रांडेड जूते, कपड़े पहनने का शौक और लग्जरी लाइफ जीने के आदी है। इसी आदत ने उन्हें लुटेरा बना दिया। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने स्पॉट से मिले फुटेज को गांव-गांव पहुंचाया। करीब 55 लोगों को फुटेज दिखाने के बाद इनकी पहचान हुई। गिरोह के 5 सदस्य फरार हैं। बदमाशों ने जिले की 5 लूट का खुलासा किया है।
वारदात के बाद मिले फुटेज। बस के दरवाजे पर खड़ा लुटेरा मुंह पर रूमाल बांधे हुए और हाथ में कट्टा लिए हुए है।
SP अमित सांघी व ASP देहात जयराज कुबेर ने बताया कि 8 दिन पहले आंतरी थाना क्षेत्र स्थित भरथरी पुल पर ऑटोमोबाइल कारोबारी राजेश गिरमानी से लूट हुई थी। जब वह डबरा कलेक्शन कर बस में सवार होकर लौट रहे थे। बदमाश हथियारों के बल पर उनसे 1 लाख 22 हजार रुपए लूट ले गए थे। व्यापारी को यात्री बस में टारगेट किया गया था। एक बदमाश बस के दरवाजे पर कट्टा लेकर सभी को हड़काता रहा। इसके बाद आरोपी उससे रुपए छीन ले गए।
वारदात के बाद पुलिस की कई टीमें पड़ताल के लिए लगाई गई थीं। पुलिस को घटना स्थल के पास के फुटेज मिले। बाइक सवार तीन बदमाश और बस के गेट पर खड़ा एक बदमाश का फुटेज पुलिस ने गांव-गांव में घुमाया। करीब 55 लोगों को दिखाने के बाद फुटेज में दिख रहे संदेही की पहचान हुई। उसके बाद पुलिस लुटेरों की गैंग तक पुलिस पहुंची।
रात में दी दबिश, पांच पकड़े
मामले का खुलासा होते ही क्राइम ब्रांच, डबरा थाना, टेकनपुर पुलिस चौकी और आंतरी पुलिस ने गुरुवार रात को दबिश दी। दबिश में पहले तीन लुटेरे फिर दो और साथी आए हैं। पकड़े गए लुटेरों की पहचान अमित गुर्जर, दीपक वंशकार, लखन चौहान उर्फ मामा, राहुल रावत व विक्की वंशकार के रूप में हुई है। इनका 10 सदस्यीय गैंग है। पांच साथी अभी भी फरार हैं।
बाइक सवार तीन लुटेरे। इसी फुटेज को दिखाने पर कुछ लोगों ने बाइक और गाड़ी चला रहे युवक की पहचान की।
इन वारदातों का खुलासा
पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आंतरी में ऑटोमोबाइल कारोबारी से लूट के साथ ही डबरा में बाइक लूट व पिछोर में दो बाइक लूट व कैश लूट की हैं। पुलिस का मानना है कि पकड़े गए बदमाशों से अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है। साथ ही, बड़ी रिकवरी हो सकती है। पुलिस की टीमें पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में जुट गई हैं।