बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने बीते दिन अपना जन्मदिन मनाया है। अभिनेत्री जो भी करती हैं, वह सबसे अलग करती हैं। मलाइका ने अपना जन्मदिन भी खास जगह पर बड़े ही खास अंदाज में मनाया। सोशल मीडिया पर उन्होंने इसका पोस्ट भी साझा किया है। जन्मदिन का पोस्ट साझा करते ही मलाइका ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, मलाइका ने इस पोस्ट का कैप्शन ही कुछ ऐसा लिखा था कि वह ट्रोलिंग का शिकार हो गईं।
मलाइका अरोड़ा ने जन्मदिन पर अपनी कुछ चुनिंदा तस्वीरें साझा की। इसका साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा। कैप्शन में मलाइका ने खुद को 48 वर्ष का बताया, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। क्योंकि गूगल के अनुसार, मलाइका अरोड़ा का जन्म 1973 में हुआ था। इस हिसाब से उनकी उम्र 50 साल है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जैसे ही इसे देखा तो कमेंट सेक्शन में ही अभिनेत्री को नसीहत भी दे डाली।
यूजर्स ने मलाइका को नसीहत देते हुए लिखा कि कम से कम जन्मदिन पर किसी को गुमराह तो मत करो। बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने पोस्ट साझा कर लिखा, 'एक और साल चला गया और मैं 48 की हो गई हूं (अपने पसंदीदा बार्थरोब में)। मैं शांति और अपने लोगों के लिए आभारी हूं जो मेरी इस पूरी जर्नी में मेरे साथी रहे हैं। यहां बैठकर हर पल अच्छा महसूस होता है जो मुझे आत्म खोज और आंतरिक शक्ति की तरफ मार्गदर्शन करता है।'
अभिनेत्री ने पोस्ट साझा कर लिखा-
उन्होंने आगे अपने पोस्ट में लिखा, 'यहां की अच्छी हवा, मंत्रमुग्ध करने देने वाला सूर्यास्त है जो नई शुरुआत का वादा करता है। यहां पर उन लोगों की गर्मजोशी है जिन्होंने मेरी लाइफ को सुंदर बनाया है। एक बार फिर अब तक की जिंदगी के लिए आभारी हूं और आगे की लाइफ के लिए काफी उम्मीद है। मुझे जन्मदिन मुबारक हो।'