अहमदाबाद । भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरु हो रही टी20 सीरीज में उन्हें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। रोहित ने कहा है कि हार्दिक ने पीठ की सर्जरी से उबरने के बाद से ही अच्छी वापसी की है हालांकि अभी तक वह गेंदबाजी शुरु नहीं कर पाये हैं पर उम्मीद है कि टी20 सीरीज में वह गेंदबाजी में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। पंड्या ने साल 2019 में पीठ की सर्जरी करायी थी। उन्होंने पिछले साल आईपीएल में वापसी की पर इस दौरान गेंदबाजी नहीं की। पंड्या ने आस्ट्रेलिया में सीमित ओवरों की सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से टीम को कई मैच जिताए तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 मैचों में उन्होंने केवल एक बार गेंदबाजी की। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान टीम का हिस्सा थे और रोहित को लगता है कि इससे उन्हें सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपनी जिम्मेदारियों के लिये तैयार होने में सहायता मिलेगी। रोहित ने कहा कि निश्चित तौर पर वह टीम का अहम अंग है। वह अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर काम कर रहा है और इनमें अपने को निखार रहा है। उसने सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए तैयार होने के लिये टीम के साथ अच्छा समय बिताया है।
उन्होंने कहा कि उसने अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किये हैं और इसलिए लगता है कि इस समय वह सभी जिम्मेदारियां निभाने के लिए तैयार है। उसने पिछले कुछ सप्ताह में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर काफी कड़ी मेहनत की है। उम्मीद है कि टीम ने उससे जो उम्मीद लगाई है वह उसके लिए तैयार होगा। वहीं दूसरी ओर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 टीम में वापसी की है। ऋषभ ने जिस प्रकार खेल के लंबे प्रारुप में आक्रामक बल्लेबाजी की है उससे रोहित को उम्मीद है कि वह टी20 में भी उसे जारी रखेंगें। साथ ही कहा कि हाल के समय में उसकी विकेटकीपिंग का स्तर भी बेहतर हुआ है।
रोहित को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक और ऋषभ से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय