नई दिल्ली । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में मिली जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जश्न मनाया और इस दौरान जमकर डांस भी किया।  इसका एक  वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में वेदा कृष्णमूर्ति, आकांक्षा कोहली, दिव्या,  जेमिमा, वनिथा, और ममता डांस करते हुई दिखाई दे रही हैं। यह सभी खिलाड़ी सुपरस्टार एक्टर विजय के गाने वाथी कमिंग पर डांस कर रही है। यह वीडियो प्रशंसकों को भी खूब पसंद आ रहा है। बता दें कि इससे पहले भारतीय पुरूष टीम के खिलाड़ी भी इस गाने पर डांस करते हुए दिखाई दिये थे। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज से करीब एक साल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। पहले मैच में जहां भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा वहीं दूसरे मैच में उसने जीत के साथ वापसी की है।