जयपुर । आगामी विधानसभा चुनाव-2023 में मिशन-75 के तहत अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने स्वीप प्रकोष्ठ सहित सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने 4 अक्टूबर को जारी की गई मतदाता सूची के बारे में शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पृथक मतदाता सूची तैयार की गई है। हर मतदाता अपना नाम सूची में चेक कर ले यह सुनिश्चित करने के लिए आगामी दो दिन जिले में विशेष अभियान चलाया जाए। हर मतदाता के मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराकर मतदाता सूची में संबंधित मतदाता का नाम चेक कराया जाए, ताकि बाद में नाम कटने की शिकायतें नहीं आए।
उन्होंने कहा कि अभी भी जिन पात्र मतदाताओं के नाम सूची में नहीं हैं, उनके लिए 27 अक्टूबर तक आवेदन का अंतिम अवसर है। इन आवेदनों का निस्तारण कर पूरक मतदाता सूची जारी की जाएगी।जिला निर्वाचन अधिकारी ने न्यून मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों, बूथों की जानकारी लेते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ ही आगामी दिनों की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि 16 से 22 नवम्बर तक लोकतंत्र के उत्सव के रूप में सप्तरंगी सप्ताह मनाया जाएगा। इसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग वर्ग के मतदाताओं यथा युवा, महिला, वरिष्ठ नागरिक आदि के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब समय बहुत कम बचा है। माइक्रो लेवल पर कार्ययोजना बनाकर काम शुरू करें। उन्होंने स्कूली बच्चों के माध्यम से संकल्प पत्र भरवाने, एनएसएस, स्काउट-गाइड, एनजीओ, सामाजिक संगठनों आदि की मदद लेकर हर मतदाता तक 25 नवम्बर को बूथ पर पहुंच कर मतदान करने का संदेश पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, पंचायतीराज सहित 21 विभागों के कार्मिकों से समन्वय करते हुए काम करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने वीडियो कांफ्रन्स के माध्यम से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों व स्वीप प्रभारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हर मतदाता के मोबाइल में हो वीएचए, वोटर लिस्ट में चेक करें नाम-पोसवाल
आपके विचार
पाठको की राय