होशियारपुर । एसएसपी सरताज सिंह चहल जिला होशियारपुर के निर्देश पर एसआई अधिकारी थाना सिटी होशियारपुर जब एएसआई अमरजीत सिंह पुलिस के साथ शिमला पहाड़ी चौक थे तभी किसी ने सूचना दी कि रात को किसी व्यक्ति ने मंदिर में गोलक के ताले तोड़कर चोरी की है। चोरी करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था।
मामले में आरोपी मंजीत खान निवासी शांति नगर थाना सदर होशियारपुर को गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ में कबूल किया कि उसने 13-14 अक्तूबर की देर रात मंदिर होशियारपुर में चोरी की थी। आरोपी से चुराए गए पैसे और सरिया बरामद हुआ है। आरोपी मंजीत खान को मामले में नामजद कर उसे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
मंदिर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय