रायपुर और जगदलपुर के नौ सराफा संस्थानों में आयकर विभाग की गुरुवार से चल रही जांच में अब तक 50 करोड़ रुपये से अधिक की गड़बड़ी मिली है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने इन सराफा संस्थानों से 2.5 करोड़ रुपये नकद और 2.5 करोड़ के आभूषण की जब्ती की हैं।
आयकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सराफा संस्थानों के पास से आभूषणों के मिले ज्यादा स्टाक को लेकर संस्थानों के संचालकों और उनके कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। स्टाक को लेकर अब तक उनकी ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया है। संस्थानों के लैपटाप से डाटा निकालकर भी जांच की जा रही है। विभाग की यह कार्रवाई अभी एक-दो दिन और चलने की संभावना जताई जा रही है। जिसमें और भी तथ्य सामने आ सकते हैं।
करोड़ नकद और 2.5 करोड़ के आभूषण जब्त
75 अफसरों की टीम जांच में लगी इस कार्रवाई में 75 आयकर अफसरों के साथ ही पुलिस टीम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि काफी समय से आयकर विभाग की नजर इन सराफा संस्थानों पर थी। यहां टैक्स में बड़ी गड़बड़ी और ज्यादा स्टाक रखने की सूचना मिल रही थी।