गाजियाबाद । गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में जय श्रीराम बोलने पर छात्र को मंच से उतारकर बेइज्जत करने का मामला तूल पकडऩे लगा है। भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने महिला प्रोफेसर पर एनएसए लगाने की मांग की। वहीं, कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट हैक की गई। इस पर छात्र को मंच से उतरने वाली महिला प्रोफेसर की तस्वीर को शूर्पणखा की तरह लगाया गया।
एसोसिएट महिला प्रोफेसर ने इस पूरे केस में अपना पक्ष रखते हुए जय श्रीराम स्लोगन से कोई दिक्कत नहीं होने की बात कही है। एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज मैनेजमेंट ने प्रोफेसर डॉ. ममता गौतम और डॉ. स्वेता शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ये कार्रवाई हुई है। ये जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. तरुण अरोरा ने दी है। विवाद को देखते हुए कॉलेज के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जयश्री राम बोलने से रोकने पर महिला प्रोफेसर सस्पेंड
आपके विचार
पाठको की राय