CM शिवराज ने रावतपुरा में पत्नी के साथ किया पूजन

रावतपुरा में सीएम ने पत्नी के साथ पहुंचकर पूजन किया।
संत रविशंकर और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी रहे उपस्थित

लहार तहसील में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रावतपुरा सरकार पर भगवान शिव जी की 85 फीट ऊंची प्रतिमा का पूजन के बाद अनावरण हुआ। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साधना सिंह चौहान के साथ पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने हेलिकॉप्टर से पहुंचे। धार्मिक अनुष्ठान ने संत रविशंकर महाराज व भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा ने भी उपस्थित रहे। अनुष्ठान संत रविशंकर महाराज के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। प्रतिमा पूजन कार्यक्रम ढाई घंटे चला। सीएम चौहान सहपत्नी करीब 1 बजे रावतपुरा पहुंचे। इसके बाद वह आस्था मंच पर पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वह 4.30 बजे हेलिकॉटर से वापस भोपाल रवाना होंगे। कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह भी शामिल हुए।

संत के आगमन से बदली बीहड़ की संस्कृति

लहार से 16 किलोमीटर दूर रावतपुरा गांव है। यह गांव उत्तर प्रदेश के नदीगांव कस्बे से आठ किलोमीटर दूर है। यह गांव बारहमासी नदी मिरगा के किनारे बसा है। दूसरी ओर पूर्व दिशा में पहूज नदी बहती है। इस वजह से पूरा क्षेत्र 40-40 फीट ऊंचे बीहड़ों से घिरा है। यह क्षेत्र लंबे समय तक दस्यु से प्रभावित रहा। 35 साल पहले संत रविशंकर के आगमन के बाद से यहां की सूरत बदल गई।