लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 4 साल बाद पाकिस्तान लौट आए हैं। दोपहर करीब 2:05 बजे नवाज का प्लेन उम्मीद-ए-पाकिस्तान इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। यहां उन्होंने इमिग्रेशन प्रोसेस पूरा किया। इस दौरान नवाज के साथ पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार और उनकी लीगल टीम मौजूद रही।
इसके बाद नवाज फैमिली के साथ लाहौर जाएंगे। यहां से वो शाम को मीनार-ए-पाकिस्तान जाएंगे। लोगों को संबोधित करते हुए नवाज पाकिस्तान को आर्थिक तंगहाली से निकालने का प्लान बताएंगे। नवाज की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज ने अपने लीडर के स्वागत की जबरदस्त तैयारियां की हैं।
कानूनी तौर पर 2018 में नवाज को चुनाव लडऩे के अयोग्य करार दिया गया था। उन्हें जेल से ही इलाज के लिए लंदन जाने की मंजूरी दी गई थी। बहरहाल, फिलहाल फौज उनके साथ है और इसीलिए कानूनी दिक्कतें नहीं हैं। 24 अक्टूबर को उन्हें परमानेंट बेल के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होना होगा। नवाज को जेल भेजने वाले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस वक्त खुद जेल में हैं।
नवाज शरीफ 4 साल बाद पाकिस्तान पहुंचे
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय