नई दिल्ली । महुआ मोइत्रा घूसकांड में तृणमूल कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया है। टीएमसी के महासचिव कुणाल घोष ने कहा है कि, पार्टी इस पर कुछ नहीं बोलेगी, संबंधित व्यक्ति से पूछिए।
टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा पर घूसखोरी के आरोप पर टीएमसी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि इस मुद्दे पर टीएमसी कुछ नहीं कहेगी। इसका जवाब संबंधित व्यक्ति दे सकता है, टीएमसी पार्टी नहीं।रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी अप्रूवर यानी सरकारी गवाह बन गए हैं। रियल एस्टेट अरबपति निरंजन हीरानंदानी के बेटे दर्शन हीरानंदानी तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा से जुड़े कैश फॉर क्वेरी विवाद में सरकारी गवाह बन गए और दावा किया कि उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल पूछने के लिए राज्यसभा सांसद महुआ मोइत्रा के संसदीय लॉगिन का इस्तेमाल किया था।
महुआ मोइत्रा घूसकांड में तृणमूल कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा
आपके विचार
पाठको की राय