जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर लंबी बैठकों और मंथन के बाद आखिरकार कांग्रेस ने आज प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में पार्टी ने 33 नामों पर मुहर लगाई है. इस सूची में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीपी जोशी, अशोक चांदना समेत 32 वही पुराने चेहरे हैं, जिन्हें 2018 में भी टिकट दिया गया था. इनमें केवल एक चेहरा रमिला खडिय़ा है, जिन्हें कुशलगढ़ से टिकट दिया गया है, जो एकमात्र निर्दलीय विधायक थीं. इसके अलावा सभी 32 टिकट रिपीट किए गए हैं।
सरदारपुरा से अशोक गहलोत, टोंक से सचिन पायलट, लक्ष्मणगढ़ से गोविंद सिंह डोटासरा, अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली, सिकराय से ममता भूपेश, हिंडोली से अशोक चांदना, नोहर से अमित चाचान, कोलायत से भंवर सिंह भाटी, सादुलपुर से कृष्णा पूनिया, सूरजगढ़ से मनोज मेघवाल, मंडावा से रीटा चौधरी, विराटनगर से इंद्राज सिंह गुर्जर, मुंडावर से ललित कुमार यादव, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार को टिकट दिया गया है। इसी तरह लाडनूं से मुकेश भाकर, डीडवाना से चेतन डूडी, जायल से मंजू देवी मेघवाल, डेगाना से विजयपाल मिर्धा, परबतसर से रामनिवास गावडिय़ा, ओसियां से दिव्या मदेरणा, जोधपुर से मनीषा पवार, लूणी से महेंद्र विश्नोई, बायतु से हरीश चौधरी, वल्लभनगर से प्रीति गजेंद्र शक्तावत, डूंगरपुर से गणेश घोघरा, बागीदौरा से महेंद्रजीत सिंह मालवीय, प्रतापगढ़ से रामलाल मीणा, भीम से सुदर्शन सिंह रावत, नाथद्वारा से सीपी जोशी को टिकट दिया गया है। इनके अलावा मांडलगढ़ से विवेक धाकड़, मालवीय नगर से डॉ. अर्चना शर्मा, सांगानेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज को टिकट दिया गया है वही कुशलगढ़ से रमिला खडिय़ा को टिकट दिया गया है, जो एकमात्र निर्दलीय विधायक थीं पार्टी की ओर से बताया गया कि सभी नाम सर्वे रिपोर्ट के आधार पर फाइनल हुए हैं. दरअसल, दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को फाइनल किया गया. वहीं, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य सचिन पायलट शामिल हुए. जिनसे उम्मीदवारों के नामों पर आए सुझावों पर विस्तार से चर्चा के बाद आखिरकार पहली सूची जारी की गई।
कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी
आपके विचार
पाठको की राय