जबलपुर । एसपी आफिस की स्टेनो शाखा में लंबे समय से निरंतर पदस्थ महिला एसआइ सीमा इंगोले को हटा दिया गया है। चुनाव आयोग में हुई शिकायत के बाद एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने यह कार्रवाई की। एसआइ इंगोले कई वर्ष से स्टेनो शाखा में पदस्थ थीं। जबलपुर ही उनका गृह जिला भी था। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि स्टेनो इंगोले का तबादला सीआइडी किया गया था, उनका अटैचमेन्ट था। अटैचमेन्ट को निरस्त कर दिया गया।
हाई कोर्ट के कार्य से तीन माह के लिए जबलपुर पदस्थ किया था
चुनाव आचार संहिता लगने के पूर्व एडीजीपी उमेश जोगा ने एसआइ इंगोले का तबादला सिवनी कर दिया था। इसके बाद एसआइ इंगोले की पदस्थापना भोपाल सीआइडी कर दी गई थीं लेकिन सीआइडी कार्यालय से उन्हें हाई कोर्ट के कार्य से तीन माह के लिए जबलपुर पदस्थ कर दिया गया।
फिर से स्टेनो शाखा पहुंच गईं और वहीं काम करने लगीं
इंगोले सीआइडी कार्यालय की जगह फिर से स्टेनो शाखा पहुंच गईं और वहीं काम करने लगीं। मामले की शिकायत चुनाव आयाग से की गई, जिसके बाद चुनाव आयोग ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा, जिसके बाद एसआइ इंगोले को स्टेनो कार्यालय से हटाया गया।