इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर में मधुमक्खियां के हमले से 3 साल के बच्चे की, इंदौर के अस्पताल में मौत हो गई। रविंद्र भावेल नाम के 3 साल के बच्चे को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान रविंद्र की मौत हो गई। मनावर के भिकनिया खेड़ी गांव की अंजू अपने बेटे रविंद्र और आयर्न को लेकर खेत पर गई थी। इन तीनों पर मधुमक्खियां के झुंड ने हमला कर दिया था। 4 साल के रविंद्र के शरीर में सूजन आ गई थी। डॉक्टर ने रविंद्र के शरीर से 400 से अधिक डंक निकाले। इसके बाद भी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मधुमक्खियां के डंक से 3 साल के बच्चे की मौत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय