इमली ताेड़ते समय 35 फीट गहरे कुएं में गिरा 11 साल का बच्चा, बड़े भाई ने डाली रस्सी, आधे घंटे तक लटका रहा, पुलिस ने सुरक्षित निकाला

टोकने में बैठाकर पुलिस ने बच्चे को कुएं से बाहर निकाला।
गांगई राेड पर किसान के खेत में बिना मुंडेर के कुएं के पास इमली ताेड़ रहे थे दोनों

बैतूल जिले के मुलताई में बुधवार को चौंकाने वाला वाकया सामने आया। यहां खेत पर इमली तोड़ने के दौरान 11 साल का बच्चा 35 फीट गहरे कुएं में गिर गया। 14 साल के बड़े भाई साहस दिखाते हुए रस्सी डाली। करीब आधे घंटे बाद पुलिस ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

घाट पिपरिया निवासी आकाश बचले (11) बड़े भाई कृष्णा बचले (14) के साथ दोपहर में घर से इमली तोड़ने के लिए निकले। दोनों दुनावा से गांगई रोड पर स्थित किसान श्री पवार के खेत में पहुंचे। श्री पवार के खेत में बिना मुंडेर के कुएं के पास स्थित पेड़ से इमली तोड़ रहे थे। इसी दौरान आकाश पिता सुरेश बचले का पैर फिसल गया। वह 35 फीट गहरे कुएं में गिर गया।

पानी में गिरते ही आकाश ने कुएं में माेटर से बंधी रस्सी पकड़ ली। इसके बाद बड़े भाई कृष्णा ने वहां पड़ी रस्सी को कुएं में फेंक दिया। आकाश ने भाई द्वारा फेंकी रस्सी और मोटर पंप से बंधी रस्सी को पकड़ लिया। मोटर पंप के पास आधे घंटे तक बैठा रहा। कुएं में करीब 10 फीट पानी था।

भाई को बचाने के लिए कृष्णा मदद के लिए आवाज देने लगा। इस दौरान वहां से गुजर रहा राहगीर पहुंचा। घटना की सूचना डायल 100 को दी। दुनावा चौकी प्रभारी एसआई बसंत अहके, सैनिक हजारी सिंह रघुवंशी, दीपक रघुवंशी और तीरथ पवार मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने टोकने को रस्सी बांधकर कुएं में डाली। इसके बाद आकाश टाेकने में बैठ गया। पुलिसकर्मियों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे।