वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला शुरू हो चुका है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है. यहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव हुआ है. स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान की जगह लेग स्पिनर उस्मा मीर को जगह दी गई है. उधर, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
पाक कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिच अच्छी दिखाई दे रही है. हम अच्छा करने की उम्मीद करेंगे. हमें बल्लेबाजी में बेहतर करना होगा. आज शादाब नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह उस्मा मीर प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं.'
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, 'इस पिच पर हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते. हमने जिस तरह से श्रीलंका के खिलाफ खेल दिखाया था, उसे दोहराने की कोशिश होगी. हमारी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है.'
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक़, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, उस्मा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवूड.
कैसा होगा बेंगलुरु की पिच का मिजाज?
बेंगलुरु की पिच पर आज हल्की घास मौजूद है. यहां की बाउंड्रीज भी छोटी है. ऐसे में आज के मैच में जमकर रन बरसने के साथ-साथ तेज गेंदबाजों के लिए भी कुछ मौके होंगे. वैसे, इस विकेट पर हमेशा बल्लेबाज हावी ही रहे हैं. स्पिनर्स को यहां मुश्किल होती रही है और आज भी ऐसे ही आसार होंगे. तेज गेंदबाज अपनी बॉलिंग में विविधता का प्रयोग कर अच्छी सफलता हासिल कर सकते हैं.